
कोई व्यक्ति किस क्षेत्र में अपनी रोज़ी-रोटी अर्जित करेगा यह उसकी परवरिश के साथ-साथ भाग्य पर निर्भर करता है। कभी-कभी तो वर्षो तक किसी क्षेत्र में सक्रीय होने के बाद कहीं और जाना पड़ता है। यहाँ हम अपने चहेते Indian Comic Characters को कुछ बैकअप या रिटायरमेंट के बाद के कॅरियर सुझा रहें हैं। यह क्षेत्र इन किरदारों के काम और आदतों अनुसार चुने गए हैं यानी अगर भाग्य से ये लोग क्राइम फाइटर ना होते तो शायद इन प्रोफेशन में सक्रीय होते।
चाचा चौधरी – कंसल्टेंट, एम.डी.एच. वाले अंकल जी के बॉडी डबल
अश्वराज – कपिला पशु आहार विक्रेता
फाइटर टोड्स – पेस्ट कण्ट्रोल सेवा
हवलदार बहादुर – हरियाणवी रैपर
शक्ति – इंस्टेंट कोरियर सेवा, महिला आयोग अध्यक्षा
कोबी – प्ले स्कूल शिक्षक, मेनका गाँधी पशु संरक्षण एम्बेसडर
योद्धा – शुद्ध हिंदी, संस्कृत, देवलिपि अनुवादक
डोगा – मिस्त्री, प्लंबर
गमराज – यमुंडा ट्रेवल एजेंसी, कुर्ला स्थित स्वयंसेवी संस्था
तिरंगा – मसल प्रोटीन सेल्समैन, सड़कछाप शायरी लेखक
अंगारा – पार्लियामेंट स्पीकर-समन्वयक (आखिर कुछ प्राणियों की भाषा सिर्फ अंगारा ही समझ सकता है)
एंथोनी – क्रो अलार्म घडी और सुविधाजनक री-ब्रेकेबल सीमेंट निर्माता
ऑलराउंडर वक्र – मैच फिक्सिंग व्यवसायी
ब्लाइंड डेथ – ब्रेल लिपि लेखक, वरिष्ठ नागरिकों को ज़बरदस्ती रास्ता पर कर के स्टाइल मारने वाला व्यक्ति
शक्तिमान – मोरल साइंस (नीतिशास्त्र) शिक्षक….”सॉरी शक्तिमान”
माननीय श्री बांकेलाल जी – भारतीय योजना आयोग के वरिष्ठ सदस्य
श्वेता – 50 रुपये में बच्चों के स्कूली प्रोजेक्ट बनाने वाली दीदी
शीना – डेटोनेशन विशेषज्ञ
नागराज – ऐसल वर्ल्ड नागरस्सी झूला ऑपरेटर
जम्बू – चीन निर्मित सस्ते ड्रोन का थोक विक्रेता, इसरो में हर सैटेलाइट के लांच से पहले उल्टा काउंटडाउन गाने वाला व्यक्ति
तिलिस्मदेव – सरकारी नौकरी की तरह भोजपुरी फिल्मों में स्थाई रूप से दादा-नाना का रोल करने वाले करैक्टर एक्टर
बाकी आप लोग भी सुपरहीरोज़ को कुछ सुझाव दें।