नागराज को असल में नागराज बनाया श्री प्रताप मुलिक जी ने. उनके बनाये चित्र देखो तो लगता है बस देखते ही रहे, ऐसा लगता है जैसे अभी यह चित्र जीवित हो उठेंगे, आज के कंप्यूटर के दौर में भी प्रताप सर जैसी बात किसी आर्टिस्ट में नहीं, कवर देखकर ही मन खुश हो जाता था. करैक्टर के फेस एक्सप्रेशन कमाल के होते थे, जो आज देखने को नहीं मिलते है, ऐसा ही एक मास्टर पीस, नागराज और थोडांगा का प्रमोशनल विज्ञापन।