आजकल राज कॉमिक्स में काफी सारी श्रृंखलाएं चल रही हैं, जैसे ब्रह्माण्ड रक्षक, आखिरी श्रृंखला, सर्वनायक, डोगा उन्मूलन, बाल चरित और भी कई. मैंने सोचा क्यों ना कुछ नया किया जाए, वैसे भी काफी दिन से कॉमिक्स से प्रेरित कुछ किया नहीं था, तो विचार आया क्या हो अगर नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव और डोगा मुट्टले हो जाएँ और दुनिया का सारा खाना खाने के लिए उतारू हो जाएँ, परिणाम के रूप में आई “भुक्खड़ श्रंखला”.
पूरी तरह से fan work, नाचीज़ के कर कमलों द्वारा, आपके सुझाव आमंत्रित हैं.