वैसे तो प्रताप मुलिक जी के सभी आर्टवर्क बेमिसाल है लेकिन जिस आर्टवर्क ने सबसे पहले मेरा ध्यान अपनी ओर खींचा वह था नागराज और जादूगर शाकूरा का यह अद्धभुत कवर आर्ट। इसमें प्रताप सर का बनाया नागराज बेहद सौम्य चेहरे का है और बहुत स्मार्ट भी दीखता है, यह मेरा सबसे चहेता नागराज का फेस है. अगर नागराज असल ज़िन्दगी में होता तो इस चेहरे वाला ही होना चाहिए था. आप क्या सोचते है इस बारें में ?
Click to comment