मैं निजी तौर पर भारतीय कॉमिक्स जगत के महागुरु श्री प्रताप मुलिक जी का बहुत बड़ा फैन हूँ, एक दिन ऐसे ही बैठे बैठे सोचा क्यों न कुछ अलग किया जाए तो फोटोशॉप खोला और प्रताप सर का महान आर्टवर्क नागराज और बुगाकु कॉमिक्स का मुख पृष्ठ Splatter Art (धब्बों द्वारा को आकृति रचना) द्वारा बनाया। सभी किरदारों के चेहरे मुखपृष्ठ से लिए हैं बाकी सभी Splatter Artwork है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा।