Nagraj aur Bem Bem Bigelo कॉमिक्स में Nagraj इस बार आ पहुंचा है इटली । विश्व आतंकवाद का दुश्मन Nagraj जिसके मात्र आगमन के आभास से ही अपराधी थर्रा उठते है, विश्व आतंकवाद की दुनियां में एक ऐसा नाम, जिसके नाम की दहशत का बोलबाला पूरे विश्व आतंकवाद जगत में है, एक ऐसा जहरीला इंसान जिसकी रगों में बहता है इस दुनियां का सबसे घातक जहर, असाधारण अद्भुत नाग शक्तियों का स्वामी, जिसने विश्व से अपराध और आतंकवाद को खत्म करने का बीड़ा उठाया है ।
अपने इसी कभी ना खत्म होने वाले सफर के पड़ाव पर Nagraj को तलाश है, इटली के ग्रेट जिम्नास्ट कुंगफू मास्टर Bem Bem Bigelo उर्फ रबड़ के गुड्डे की । इटली में जिसकी जालिम हुकूमत का सिक्का चलता है। जिसके गैरकानूनी धंधों की जड़े बहुत लंबी फैली हुई है । ” जेनी” जो पेशे से पत्रकार है, एक ऐसे गिरोह के चुंगल में फंस जाती है। जो लड़कियों की तस्करी करता है, लेकिन नागराज इस खतरनाक गिरोह का खात्मा कर जेनी सहित अन्य लड़कियों को इस कैद आज़ादी दिला देता है।
NAGRAJ AUR BUGAKU : ALL TIME BESTSELLER
Nagraj को जेनी से Bem Bem Bigelo और उसके गैरकानूनी धंधों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। जेनी से मिली इन जानकारी की कड़ियों को जोड़कर Nagraj जेनी के साथ जा पहुँचता है Bem Bem Bigelo के गढ़ तक। नागराज से मुकाबले का इक्छुक Bem Bem Bigelo जिसने नागराज को चुनौती दी थी, वह नागराज से मुठभेड़ को लेकर आतुर है ।
नागराज इटली आकर उसकी चुनौती को स्वीकार करता है । Nagraj के आगमन की खबर सुन Bem Bem Bigelo एक भयंकर चक्रव्यूह की रचना करता है । जुल, क्रोको, जॉनी और टोनी जैसे खतरनाक योद्धा जो बिगेलो क्लब ऑफ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक थे, और बिगेलो द्वारा रचे गये इस भयंकर चक्रव्यूह के मुख्य अंग ।
Bem Bem Bigelo द्वारा रचित मौत के इस चक्रव्यूह को क्या Nagraj भेद पाया ? क्या नागराज इटली से बेम बेम बिगेलो के आतंक को समाप्त कर पाया ? जानने के लिये पढ़े नागराज सीरीज का रोमांचक कॉमिक्स -Nagraj aur Bem Bem Bigelo.