Fenil Comics की शुरुआत करीब 2011 में ‘फौलाद” कॉमिक्स से हुई थी, जो की सिर्फ शौकिया तोर पर निकाली गयी थी! फौलाद करेक्टर फेनिल शेरडीवाला का बचपन में बनाया गया एक कॉमिक्स पात्र था! करीब 14 साल की उम्र में फेनिल शेरडीवाला ने फौलाद की रचना उनके स्कूल के क्लासरूम में की थी ! करीब 30 साल की उम्र में अचानक से उनको अपना बचपन का किरदार याद आया और सोचा की क्यों न फौलाद पर कॉमिक्स निकाली जाए! फेनिल शेरडीवाला ने कॉमिक्स जगत के कुछ जाने माने क्रिएटिव्स को कॉमिक्स बनाने का काम दिया! फौलाद मार्केट में आ चुका था!
फौलाद की अपार सफलता के बाद फेनिल शेरडीवाला ने सोचा की क्यों न और भी किरदारों को मार्केट में लाया जाए! बस और क्या था, एक कॉमिक्स प्रेमी ने शौकिया तौर पर कॉमिक्स निकाली थी जो भारतीय कॉमिक्स प्रेमियो को काफी पसंद आयी! अब सबसे बड़ी चुनौती थी कि Fenil Comics पब्लिकेशन से लगातार कॉमिक्स कैसे लाइ जाए! प्रोडक्शन काफी समय खा जाता था ! फेनिल शेरडीवाला ने सोचा क्यों न 2 साल का ब्रेक लिया जाए जिसमे सिर्फ और सिर्फ कॉमिक्स का आर्टवर्क बनाया जाए और कहानिया लिखी जाए! फेनिल शेरडीवाला ने करीब 2 साल जितने बड़े ब्रेक में कई कॉमिक्स बना ली जिनको वह लगातार पब्लिश कर सके!
पिछले 6 महीनो में लगातार 6 कॉमिक्स देकर Fenil Comics ने जबरदस्त कमबैक किया जिसका कॉमिक्स प्रेमियो ने खुले दिल से सराहा! जहाँ अन्य कॉमिक्स कंपनी रेगुलर रिलीज़ नहीं दे पा रही वह फेनिल कॉमिक्स ने धमाकेदार पुनरागमन करके कॉमिक्स प्रेमियो को लगातार नए कॉमिक्स देकर खुश कर दिया!
अब बात करते है फौलाद की! फौलाद की अब तक 3 कॉमिक्स Fenil Comics पब्लिश कर चुका है: फौलाद, मास्टरमाइण्ड और अब मास्टरप्लान ! मास्टरप्लान फेनिल कॉमिक्स का सर्वप्रथम विशेषांक है जो की 80 पृष्ठ का है! यह कॉमिक्स फेनिल कॉमिक्स का मल्टीविलेन विशेषांक भी है क्योंकि इसमें फौलाद की टक्कर सदी के 9 महाखलनायको से हो रही है! मास्टरप्लान रिलीज़ होते ही फेनिल कॉमिक्स ऑनलाइन स्टोर पर भारी तादाद में आर्डर मिले!
फेनिल शेरडीवाला से हुई बातचीत से यह पता चला की यह कॉमिक्स Fenil Comics ओंनलाइन स्टोर पर बेस्ट सेलर की सूचि में आ गयी है! मास्टरप्लान को लेकर फेनिल शेरडीवाला ने बहुत बड़ा मास्टरप्लान भी खेल है! उनका कहना है की ‘मास्टरप्लान ‘ के 200 प्रतियां स्पेशियल एडिशन है, जिसमे Fenil Comics की आने वाले श्रृंखला ‘युनिवर्सल किंग्स” का आरम्भ दिखाया है जो की करीब 4-5 पृष्ठों में है! इन 200 प्रतिया के अलावा जो बाद में ‘मास्टरप्लान’ आएगी वह जनरल होगी लेकिन 80 पृष्ठ की ही होगी!